Tv 24 Network: Best News Channel in India
Salman Khan News: Salman Khan की सुरक्षा में फिर बड़ी सेंध, आधी रात को घर में घुसी महिला
Thursday, 22 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Salman Khan News: एक्टर Salman Khan की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे है। दरअसल, Salman Khan की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए हाल ही में उनके घर में दो लोगों ने घुसने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, 20 मई को पहले एक लड़का और फिर 21 मई को एक महिला Salman Khan के घर में घुसने की कोशिश की थी। इन दोनों आरोपियों में से एक 32 साल की महिला Isha Chhabra है। पुलिस पूछताछ में Isha Chhabra ने खुलासा किया है कि आखिर उसने क्यों सुपरस्टार के घर में घुसने की कोशिश की थी।

Salman Khan के घर में ईशा छाबड़ा ने की थी घुसने की कोशिश

पुलिस पूछताछ में Isha Chhabra ने बताया कि 21 मई की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर वह एक्टर Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट पर पहुचीं। जहां सिक्योरिटी गार्ड को उसने कहा कि उसे इमारत को चौथी मंजिल पर जाना है। ईशा जब इमारत के अंदर गई तब उसने लिफ्ट ली और सीधे तीसरी मंजिल पर गई। वहां से लिफ्ट लेकर वो पहली मंजिल पर आई। वहां उसने डोर का बेल बजाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वहीं Isha ने दावा किया कि वह Salman Khan से छह महीने पहले एक कार्यक्रम में मिली थी और उनकी ही दावत पर वह घर आई थी

इसी बीच जब दूसरा सिक्योरिटी गार्ड ऊपर पहली मंजिल पर ईशा को देखा, तो Isha अनजान चहरा होने की वजह से उसने पूछा यहां क्या कर रही हो और तुम कौन हो? ईशा ने उसे कहा कि उसे Salman Khan ने मिलने के लिए बुलाया है। पूछताछ में ईशा ने आगे पुलिस को बताया कि वो Salman Khan की फैन है। इसी वजह से वह यहां आई थी उनसे मिलने के लिए आई थी।

Isha Chhabra पर किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

वहीं Isha Chhabra पर भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं BNS सेक्शन 329 (1) और 331 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें पहली धारा अवैध प्रवेश (1 साल की जेल या 5,000 जुर्माना) और दूसरी जबरन घुसपैठ व तोड़फोड़ (2 साल की जेल) से जुड़ी है।

Salman Khan की सुरक्षा को बढ़ाया

बता दें, Salman Khan को अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर गोली चलने की घटना के बाद Y-प्लस सुरक्षा दी गई है। यह हमला कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों ने किया था। फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।