Tv 24 Network: Best News Channel in India
बोल्ड अवतार में नजर आईं Tara Sutaria, फोटोशूट देख फैंस के उड़े होश
Thursday, 22 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस Tara Sutaria एक बार फिर अपने लेटेस्ट बोल्ड अवतार की वजह से चर्चा में हैं। इस बार Tara Sutaria ने हॉटनेस और एलिगेंस की सारी हदें पार करते हुए एक ऐसा फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई।

Tara Sutaria ने शेयर किया फोटो

Tara Sutaria ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, अपने प्यारे दोस्त रोहन के साथ घर पर दोपहर का समय कुछ नया बनाने, उसे सजाने और 90 के दशक के दानेदार काले और सफेद रंग से इंस्पायर होकर पुरानी यादों में खो जाने में बीता।

Tara Sutaria के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। लोग कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं। किसी ने इसे आर्ट और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंडबताया, तो किसी ने तारा को बोल्डनेस क्वीनतक कह दिया। वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे रणवीर सिंह के फोटोशूट से तुलना करते हुए तारा को और भी ज़्यादा सराहा।

फैंस इस फोटोशूट को देख रणवीर सिंह के वायरल न्यूड फोटोशूट की याद करने लगे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि तारा का ये अंदाज उससे भी ज्यादा बोल्ड और कलात्मक है।

बॉयफ्रेंड की वजह से Tara Sutaria ने ऐसा कराया फोटो शूट

Tara Sutaria की यह फोटो ऐसे समय में सामने आई है, जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तारा को टाइमपासकहने जैसे कमेंट किए थे। सोशल मीडिया पर यूज़र्स अब Tara Sutaria के इस क्लासी और बोल्ड फोटोशूट को उसी बयान का करारा जवाब मान रहे हैं।

आपको बता दें, Tara Sutaria जल्द ही आवारापन 2 में नजर आने वाली हैं। यह 2007 में आई आवारापन का सीक्वल है। तारा की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Salman Khan News: Salman Khan की सुरक्षा में फिर बड़ी सेंध, आधी रात को घर में घुसी महिला