Tv 24 Network: Best News Channel in India
एक्टर Mukul Dev का 54 की उम्र में निधन, पत्नी-बेटी को छोड़ गए अकेला
Friday, 23 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर Mukul Dev का बीती देर रात निधन हो गया है। एक्टर के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। एक्टर ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यह जानकारी एक्टर Mukul Dev के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि Mukul Dev बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Mukul Dev के निधन से विंदू दारा सिंह दुखी

Mukul Dev के साथी ने बताया कि मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता- पिता के मौत के बाद मुकुल खुद को सबसे अलग रखते थे, वो घर से बाहर भी नहीं जाते थे और न ही किसी से मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी। जिसके वजह से उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Mukul Dev के निधन से विंदू दारा सिंह बहुत दुखी हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, RIP ब्रदर मुकुल देव, आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।

सन ऑफ सरदार फिल्म से बनाई पहचान

अपने करियर की शुरुआत करने वाले Mukul Dev ने सन ऑफ सरदारजैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाई। उन्होंने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी लंबा सफर तय किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्नी शिल्पा देव सालों पहले Mukul Dev से अलग हो गई थीं और वो मुंबई में अकेले ही रहते थे। उनकी एक बेटी है जिसका नाम सिया है। उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है।

फिल्मों की दुनिया में किए काम

Mukul Dev ने वजूद’, ‘कोहराम’, ‘शूटआउट एट लोकंडवाला’, ‘अपना सपना मनी मनीऔर जय होजैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं थी। टेलीविजन पर भी उन्होंने मुमकिनजैसे टीवी शो से धारावाहिक से पहचान बनाई।