Tv 24 Network: Best News Channel in India
BSP में बड़ा बदलाव, यूपी चुनाव 2027 में जुटे Akash Anand
Saturday, 24 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे Akash Anand पर भरोसा जताया है। मायावती ने Akash Anand को पार्टी का नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। अब Akash ने नेशनल कॉर्डिनेटर बनने के बाद अपनी टीम का नए सिरे से चयन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब आकाश यूपी में 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए Akash बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

नई टीम की तैयार में Akash Anand

दरअसल, Akash Anand के नेतृत्व में BSP ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक बदलावों की शुरुआत कर दी है। एक तरफ मंडल और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नई टीम बनाई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि जो नेता छह महीने तक प्रभावी भूमिका नहीं निभाएंगे, उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

2027 चुनाव के लिए मजबूत होगा बूथ स्तरीय संगठन

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए BSP बूथ स्तर पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने में जुटी है। इसके लिए प्रमुख जिलों में नए मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। फिलहाल, लखनऊ में घनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राइन, मौजी लाल गौतम, झांसी-चित्रकूट में लालाराम अहिरवार, प्रयागराज में राजू गौतम, वाराणसी में दिनेश चंद्र, रामचंद्र गौतम, डॉ. विनोद कुमार और मिर्जापुर में अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम, विनोद बागड़ी को मंडल प्रभारी बनाया गया है।

Akash Anand पर मायावती ने जताया भरोसा

एक बार फिर मायावती ने भतीजे Akash Anand को पार्टी की कमान सौंपकर भरोसा जताया है। आकाश अब पार्टी में दूसरे नंबर के नेता के तौर पर उभर रहे हैं और संगठन को चुनाव मोड़ में लाने की तैयारी में जुटे हैं। वहीं मंडल स्तर पर तीन से चार प्रभारियों को जिम्मेदारी देने का काम किया जा रहा है।