Tv 24 Network: Best News Channel in India
Indore News : गुमशुदा की तालाश ! विजय शाह लापता, कांग्रेस ने लगाए गुमशुदगी के पोस्टर
Monday, 26 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 Lucknow Desk : जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई । जी हां ये कहेना था कुंवर विजय शाह का जो बीजेपी के एक महत्वपूर्ण नेता हैं । आदिवासी समुदाय से आते हैं और अक्सर विवादों में रहते हैं। कुंवर विजय शाह हरसूद सीट से लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं। ये सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है। वे वर्तमान में जनजातीय कार्य, सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास के मंत्री हैं। 
बता दें की मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई । जिसके बाद बीजेपी मंत्री का एक बार फिर तीसरा माफ़ीनामा आया है । विजय शाह जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था उन्होने कहा की मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है । मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना या आहात करना नहीं था । मैं सोफिया कुरशी समस्त देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं एवं पुनः हाथ जोड़कर आप सब से माफी मांगता हूं। लेकिन सवाल यह है कि विजय शाह पर भाजपा के आलाकमान कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। क्योकीं विजय शाह पहले भी लिखित फिर वीडियो बयान जारी करके माफी मांग चुके और ये उनका तीसरा माफ़ीनामा हैं।

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश  जाएगें। वहां जाकर महिलाओं के हक के  लिए बातें करेंगे भाजपा की बात करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर पर जिस तरीके से कर्नल सुफिया कुरैशी और विंग कमांडर वमिका सिंह ने भारतीय सेना का पक्ष रखा उस पर भी बातें करेंगे। सवाल यह भी उठ रहा है। क्या इसलिए पहले से ही विजय शाह से लगातार माफियां मंगवाई जा रही हैं जिससे जो खराब हुआ है उसे कंट्रोल किया जा सके।

वहीं विपक्ष लगातार हमलावार हैं. और लगातार सवाल खड़ा कर रहा । इसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के अचानक लापता हो जाने के बाद इंदौर कांग्रेस ने उनके गुमशुदगी के पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों पर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है कि जो भी विजय शाह को ढूंढकर लाएगा, उसे ₹11,000 का इनाम दिया जाएगा। पोस्टरों के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक विजय शाह इस्तीफा नहीं देते, तब तक कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी।

वहीं जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने बताया कि कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद से मंत्री विजय शाह गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री शाह कैबिनेट की बैठक में भी उपस्थित नहीं थे और अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है। विवेक खंडेलवाल ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि वे भूमिगत हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि उनकी नसों में सिंदूर दौड़ रहा है, लेकिन इस समय 140 करोड़ देशवासियों की रगों में मंत्री का घटिया बयान दौड़ रहा है। पीएम को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि एक मंत्री का इस तरह लापता हो जाना यह दर्शाता है कि प्रदेश का गृह विभाग निष्क्रिय हो चुका है। भाजपा सरकार और प्रशासन मिलकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे देश में नेताओं और विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी रक्षा कर रही है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया है – "गुमशुदा की तलाश, ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।" पार्टी ने साफ कर दिया है कि जब तक मंत्री इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसके चलते विवाद बढ़ने पर मंत्री विजय शाह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “यह मेरी भाषाई भूल थी। मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं बहन सोफिया कुरैशी और समस्त देशवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”

मंत्री विजय शाह को फिलहाल 28 मई तक गिरफ्तारी और इस्तीफे दोनों से राहत मिल गई है। कोर्ट ने इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) के गठन के आदेश दिए हैं और इस दौरान उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जब तक कोर्ट गिरफ्तारी की अनुमति नहीं देता, तब तक इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेगी। अब विजय शाह के राजनीतिक भविष्य का निर्णय 28 मई को आने वाली एसआईटी रिपोर्ट के बाद ही होगा ।