Tv 24 Network: Best News Channel in India
IPL से पहले ही PBKS का टॉप 2 हो गया था पक्का? सच हुई शशांक की भविष्यवाणी
Monday, 26 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

क्या आईपीएल 2025 से पहले ही पंजाब किंग्स का टॉप पर या ये कहें कि टॉप 2 में पहुंचना तय हो गया था। तो शायद जवाब हो सकता है हां स्पेशिली पंजाब किंग्स के फैंस के लिए तो बिल्कुल हां क्योंकि उनके टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में आईपीएल शुरु होने से पहले ही ये खुलासा कर दिया था कि इस बार पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ टॉप यानि प्लेऑफ्स तक नहीं जाएगी बल्कि सीधे अपनी जगह टॉप में बनाएगी जिससे कि फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें मौके मिलें साथ ही सिर्फ एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाए उन्हें बार ना जीतना पड़े और कल मुंबई को हराने के साथ ही ये सच हो गया। जहां पर अब मुंबई सीधे टॉप पर पहंच गई है। पर अब आपके मन में सावल उठ रहे होंगे कि आखिर वो खिलाड़ी हो कौन तो आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं तो दरअसल हम बात कर रहे हैं शशांक सिंह की जिनको आईपीएल 2024 में जब गलती से प्रीटी जिंटा ने खरीद लिया था तो उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। पर इसके बाद 2024 में उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में भी रीटेन कर लिया था। जिसके बाद आईपीएल शुरु होने से ठीक पहले उन्होनों एक पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में इस बार की 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी कि थी। जहां पर सिर्फ एक टीम हैदराबाद को छोड़ दें तो उन्होंने जो भी नाम बताए थे उन्होंने ही क्वीलिफाई किया है।

क्या बोले शशांक ?

उन्होंने टॉप पर पंजाब को रखा था इसके बाद हैदराबाद और फिर रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलौर और मुंबई या चेन्नई को रखा था पर ये कहानी सिर्फ इतनी नहीं थी जब पत्रकार ने ये सवाल शंशाक सिंह से पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि

मुझे ऐसा लगता है कि पंजाब इस बार टॉप 4 नहीं बल्कि टॉप के लिए क्वालिफआई करेगी। हो सकता है ये लिए बोलने के लिए मुझे ट्रोल करें पर जिस दिन हमारी टीम का आखिरी लीग मैच होगा मैं उस आपको मैसेज करके करुंगा कि सर प्लीज इस पॉडकास्ट को दोबारा से चला दे। हालांकि मैं ये जरूर कहुंगा कि इस बार सभी टीमें अच्छी हैं। गुजरात टाइटंस के पास जोस बटलर आ गए हैं और उनका गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेश्ठ है। तो ऐसे में जो टीम सही रणनीति अपनाएगी और दबाव को सही से मैनेज करेगी वो आगे निकलकर आएगी।

 

तो ये कुछ कहा था शंशाक सिंह ने एक पत्रकार को दिए पॉडकास्ट में जहां पर उन्होंने सीधे ये बता दिया था कि पंजाब 2 में पहुंच जाएगी पर अब सवाल ये उठता है कि क्या उन्होंने महज तुक्के में ये प्रिडिक्शन कि थी या फिर कुछ फैक्ट थे उनकी बतों के पीछे तो आपको बताते चलें कि जी हां उन्होंने बातों के पीछे बड़ी वजह भी बताई थी।

श्रेयस अय्यर हैं चैंपियन कप्तान

केकेआर पिछले साल की चैंपियन है पर इस साल चैंपियन कप्तान हमारे साथ है इसके साथ ही आप हमारी टीम देख सकते हैं जिसमें इस बार शुरु में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह है इसके बाद जोश इंग्लिस और श्रेयस अय्यर फिर 5 नंबर पर मैक्सवैल, 6 पर स्टोइनिस सात पर मार्को जेनसन आठ पर सुर्यांश शेज और 9 नंबर पर यूजी चहल इसके बद 10 और 11 नंबर पर हरप्रीत ब्रार और अर्शदीप सिंह होंगे इसके अलावा हमारे पास ओमरजई और नेहाल वढेरा भी मौजूद हैं तो सॉलिड टीम लग रही है हमारी।

 

खैर इस बयान को सुनने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि क्या सच में कोई जड़ी बुटी है क्या शशांक सिंह के पास क्योंकि जब प्रीती जिंटा उन्हें ऑक्शन में खरीदना नहीं चाहती थीं। उन्होंने गलती से दूसरा शशांक समझ के बाय कर लिया। पर इसके बाद जब उन्होंने खरीद लिया तो ऐसा प्रदर्शन रहा कि टीम उन्हें रीलीज नहीं कर पाई और वो पंजाब के एक स्तंभ के रूप में देखे जाने लगे और इसके बाद अब आईपीएल शुरु होने से पहले जो भविष्यवाणी उन्होंने कि थी वो भी सच हो गई। जहां पर अपनी टीम पर तो निशाना सही बैठा ही साथ ही RCB को फैंस का भी भला कर गए और आज बैंगलौर की टीम भी फाइनल में हैं