Tv 24 Network: Best News Channel in India
Madhya Pradesh की पहली मेट्रो सेवा इंदौर से होगी शुरू, 'सिंदूर स्टेशन' रखा जाएगा नाम
Wednesday, 28 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Digital Desk: Madhya Pradesh की पहली मेट्रो सेवा इंदौर से शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत Devi Ahilyabai Holkar की 300वीं जयंती के मौके पर होगी। यह इंदौर के लोगों को एक ऐतिहासिक बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस ऐतिहासिक शुरुआत की पहली सवारी 31 मई को होगी, जिसका वर्चुअल शुभारंभ पीएम मोदी भोपाल से 'महा महिला सम्मेलन' के दौरान करेंगे। बता दें, 5.9 किलोमीटर के इस मेट्रो रूट पर कुल पांच स्टेशन हैं, जिसमें सभी स्टेशनों का नाम किसी वीर महिला के नाम पर रखा गया है। वहीं इसमें से एक स्टेशन का नाम रखा गया है 'सिंदूर स्टेशन', जो भारत की एक सफल सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित है।

दरअसल, Devi Ahilyabai Holkar की 300वीं जयंती पर शुरू होने वाले मेट्रो में सर्वप्रथम सफर शहर की महिलाएं ही करेंगी। इसमें महिला सफाईकर्मियों के अलावा सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर टीसीएस, इंफोसिस जैसे संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी शामिल होंगी।

पहले सप्ताह मेट्रो की सवारी होगी

मुफ्त मेट्रो की शुरुआत को खास बनाने के लिए पहले एक हफ्ते तक सभी यात्रियों के लिए मेट्रो की सवारी फ्री रखी जाएगी। अभी टिकट का कोई झंझट नहीं रहेगा। मजे से नई मेट्रो का अनुभव ले संकेगे। यह सिर्फ एक सफर का मौका नहीं, बल्कि शहर के नए दौर का हिस्सा बनने का है। इंदौर, अब मेट्रो शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये सब हो रहा है Devi Ahilyabai Holkar के नाम पर, जो खुद भी बदलाव और सेवा की मिसाल थीं।

गांधी नगर स्टेशन पर लगेगी अहिल्याबाई की प्रतिमा

शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस खास बात की जानकारी देते हुए बताया कि गांधी नगर स्टेशन पर Devi Ahilyabai Holkar की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि इंदौर की जनता अपने गौरवशाली इतिहास से रोजाना जुड़ सके। बाकी स्टेशनों पर शुरुआत में वीरांगनाओं की फोटो गैलरी लगाई जाएगी, जिनके नाम पर स्टेशन रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें:- सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर उदित राज ने Shashi Tharoor को घेरा, जानें क्या बोले Tharoor?