Tv 24 Network: Best News Channel in India
इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई ‘Bhool Chuk Maaf’, जानें अभी तक की कमाई
Thursday, 29 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Digital Desk: इन दिनों एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की चर्चा तेजी से हो रही है। दरअसल, राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है। वहीं पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म अब ऑफिशियल तौर पर राजकुमार और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियोके लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। राजकुमार की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Bhool Chuk Maaf ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा

बता दें, बीते सात दिनों में, फिल्म Bhool Chuk Maaf ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से थोड़ा आगे है, जिसने 42.09 करोड़ रुपये की कमाए थे। वहीं फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये और रविवार को 11.5 करोड़ रुपये के साथ वीकेंड में तफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को हमेशा की तरह गिरावट के साथ कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये पर आ गया, लेकिन मंगलवार को ये फिल्म 4.75 करोड़ रुपये पर स्थिर हो गई। वहीं अगर बात करें बुधवार और गुरुवार तो इस दिन फिल्म 3.5 करोड़ रुपये और 3.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे 7 दिनों में इसकी कुल कमाई 44 करोड़ रुपये हो गई है।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Bhool Chuk Maaf

दरअसल, फिल्म Bhool Chuk Maaf राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस चार्ट में ऊपर चढ़ गई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है स्त्री 2 है, जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपये कमाया है। इसके बाद मूल स्त्री ने 129.83 करोड़ रुपये कमाए और श्रीकांत बाला की बायोपिक ने 48.07 करोड़ रुपये कमाए है।

कैसी है फिल्म Bhool Chuk Maaf?

बरहाल, फिल्म Bhool Chuk Maaf हाल ही में विवादों में घिर गई थी, क्योंकि मेकर्स ने भारत पाकिस्तान के बीच के टेंशन में देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने की ठानी थी। हालांकि, फिर कई कानूनी कार्रवाई हुई, जिसके बाद में यह फिल्म थियेटर्स में ही रिलीज हुई। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी और क्रिटिक्स से काफी अच्छी है।