Tv 24 Network: Best News Channel in India
Nitish Kumar : नीतीश ने पीएम से जोड़े हाथ और फिर बोला SORRY !
Saturday, 31 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : पीएम मोदी ने बिहार के रोहतास मेगा में रैली की । इस मौके पर उनके साथ मंच पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। साथ उनकी कैबिनेट और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी मंच पर दिखे. रैली स्थान पर पहुंचते ही पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच गजब की केमिस्ट्री भी दिखी। मंच पर दोनों नेता एक दूसरे से कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे। इस दौरान सीएम नीतीश पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े और किसी मुद्दे पर अपनी बात रखते दिखे । पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को बराबर सुना और उनसे अपनी बात साझा की.लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि खाली कुर्सियां और भीड़ ना देख के MODI भड़ाक गए।

 इस वजह से NITISH KUMAR हाथ जोड़ने लगे। बता दें की पीएम मोदी बीते दो दिन बिहार दौरे पर थे। जिसके चलते कई खास बातें देखने को मिली हैं। पीएम मोदी का शुक्रवार को बिहार दौरे का दूसरा दिन था। पीएम ने काराकाट में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जगह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले लिया। फिर गलती मानी और पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम लिया। इसके बाद सीएम ने पंडाल में मौजूद लाखों की भीड़ को खड़ा किया और सभी से मोदी को प्रणाम करने को कहा।

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मंच पर सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी आपस में बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान करीब 10 बार सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े। इस दौरान एक बार तो पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद करीब 30 सेकंड के वीडियो में सीएम ने 10 बार पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की। पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज सरकार का अंत करने के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार ने जोरदार प्रगति की है। पीएम ने कहा कि पहले न हाईवे थे न हॉस्पिटल। पहले सिर्फ पटना एयरपोर्ट था, अब दरभंगा एयरपोर्ट भी बन गया है। बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1400 करोड़ का निवेश हो रहा है।

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम ने कहा कि पहले हम लोग ही जातीय जनगणना की मांग करते थे, ऐसे में अब इन्होंने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग्य है। मैं धन्यवाद करता हूं पीएम मोदी का उनका अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इतना बड़ा काम किया है। आखिर अब सवाल ये उठ रहा है कि नीतीश कुमार ऐसी हरकतें क्यों करते हैं। जिससे विपक्ष को सरकार पर हमला करने मौका मिल जाता है।