Tv 24 Network: Best News Channel in India
Vibhu Raghave Death : विभु राघव नहीं रहें, एक्टर ने किया था आखिरी पोस्ट !
Monday, 02 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मशहूर एक्टर विभु राघव अब हमारे बीच नहीं रहे। बता दें 2 जून को अंतिम सांस ली । साल 2022 से कोलन कैंसर से जूझ रहे विभु ने आखिरी सांस नानावटी अस्पताल में ली, लेकिन उनकी जिंदादिली और हिम्मत की कहानी आज भी सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर रही है। एक्टर ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी जिंदगी और मौत से लंबी जंग चली और उन्होंने इसे खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया था। अब उनका ये पुराना और आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और चर्चा में आ गया है। विभु राघव ने ‘निशा और उसके कजिन्स’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज में काम किया था। उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 17 अप्रैल को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था । इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था एक दिन एक बार वीडियो में एक्टर ने अपने इलाज को लेकर फैंस को अपडेट दिया था। अब फैंस उनके निधन पर दुख जता रहे हैं। एक्टर विभु राघव ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अप्रैल के महीने में साझा किया था और इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया से दूर हो गए। अब उनका ये आखिरी वीडियो देख लोगों के पास भावुक होने के सिवा कुछ भी नहीं बचा है। पोस्ट में विभु ने अपने संघर्ष का दर्द बयां किया था कि कैसे कैंसर उनके लीवर से फेफड़ों और रीढ़ तक फैल गया था। उन्होंने लिखा था,  'एक दौर में एक दिन।' इस पोस्ट में साझा किए गए वीडियो में उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए बताया कि कीमोथेरेपी के चार राउंड के बाद भी स्कैन में सुधार नहीं दिखा। मगर उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और कहा, "मैं एक नए ट्रीटमेंट पर हूं... उंगलियां क्रॉस कर रहा हूं... आप सभी से प्यार और दुआएं चाहता हूं।'