Tv 24 Network: Best News Channel in India
Raja Raghuvanshi Murder Case में मेघालय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पत्नी Sonam गाजीपुर से हुई गिरफ्तार
Sunday, 08 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: इंदौर के Raja Raghuvanshi Murder Case में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं Sonam ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है। पुलिस अभी एक और आरोपी को पड़कने के लिए जांच में जुटी है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस लगातार 16 दिनों से जांच कर रही थी, जिसके बाद अब बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

Sonam ने अपने घर खुद किया कॉल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, जब Sonam ने खुद को सरेंडर किया तो गाजीपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद महिला को होल्ड किया गया और इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है। पूरे मामले की जानकारी Sonam ने अपने घर खुद कॉल कर दी है।

मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड ने किया पोस्ट

इस मामले के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

मेघालय के डीजीपी का दावा

वहीं मेघालय के डीजीपी ने दावा किया है कि इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हत्या में कथित तौर पर पत्नी शामिल थी, उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।

Sonam पिता ने मेघालय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रविवार को Sonam के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की थी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा की थी।

शादी के बाद हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे Raja और Sonam

बता दें, Raja और Sonam Raghuvanshi की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के ठीक नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों अचानक लापता हो गए। उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली थी।