Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sawan 2025 : जानें सावन का महीना कब से शुरु ?
Sunday, 08 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : हिंदू धर्म में पांचवा माह श्रावण माह का काफी शुभ माना जाता हैं और पवित्र भी । सावन का महीना हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास है, जो सावन के नाम से भी जाना जाता है। यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, और इसे धार्मिक रूप से भी महत्व दिया जाता है। सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है । बता दें की ये महीना भगवान शिव के लिए समर्पित है। इस माह में रखे गए सोमवार के व्रत, भगवान शिव का जलाभिषेक करने से शिव जी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं । जानते हैं साल 2025 में सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और कब रखा जाएगा सावन के पहले सोमवार का व्रत । सावन माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है. श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई, 2025 रात 11.07 मिनट से आरम्भ होगी. वहीं सावन माह 9 अगस्त तक चलेगा । सावन के सोमवार का पहला व्रत 14 जुलाई, सोमवार के दिन रखा जाएगा। जानते हैं सावन में साल 2025 में कुल कितने सोमवार पड़ेंगे।

सावन सोमवार 2025 व्रत लिस्ट

सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025
मंगला गौरी व्रत 2025 लिस्ट

पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई 2025
दूसरा मंगला गौरी व्रत 22 जुलाई 2025
तीसरा मंगला गौरी व्रत 29 जुलाई 2025
चौथा मंगला गौरी व्रत 5 अगस्त 2025

मान्यता है कि सावन सोमवार के व्रत रखने से जीवन में खुशहाली आती है । कुंवारी कन्याओं को योग्य और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। सावन के महीने में भोलेनाथ की आराधना करने से पूरे साल की पूजा का फल प्राप्त होता है।