Tv 24 Network: Best News Channel in India
पंचायत चुनाव में आरक्षण और परिसीमन पर Samajwadi Party रखेगी विशेष नजर
Sunday, 08 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूपी में पंचायत चुनाव 2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच Samajwadi Party पंचायत चुनाव के लिए खास तैयारियां कर रही है। पार्टी का कहना है कि इस बार होने वाले चुनाव में आरक्षण और परिसीमन के डाटा पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि सत्ताधारी दल कोई गड़बड़ न कर सके और इसके लिए हर जिले में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रदेश मुख्यालय स्तर पर भी कुछ वरिष्ठ नेताओं को इस काम में लगाया गया है। ताकि, कहीं से कोई गड़बड़ की जानकारी मिलने पर उसे तत्काल चुनाव आयोग तक पहुंचाया जा सके।

बता दें, Samajwadi Party  के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि पंचायत चुनाव में बीजेपी कोई न कोई गड़बड़ी करेगी, क्योंकि बीजेपी के पास डाटा और तकनीक है। वो आईटी प्रोफेशनल्स की मदद भी ले रहे हैं। ऐसे में इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि सत्ताधारी दल डाटा का अपने मनमुताबिक इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्ताधारी पार्टी परिसीमन में ग्राम पंचायतों का जातीय आंकड़ा प्रभावित करने की कोशिश करेगी। ताकि, वहां पीडीए के सपा के गुणा-भाग पर विपरीत असर डाला जा सके।

सपा चुनाव को देखते हुए इस पर विशेष नजर रख रही है, सपा न सिर्फ आरक्षण का पालन कर रही है, बल्कि इसमें किसी तरह का खेल भी न हो सके। इस पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है, जिससे वे अपने ग्राम, क्षेत्र व जिलास्तर पर अधिकारियों के सामने अपना पक्ष मजबूती से कर सकें।

फिलहाल, चुनाव के दौरान होने वाले परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के नाम जोड़ने, काटने, संशोधित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारियां शुरु कर दी है। उम्मीद जताई गई है कि जून या जुलाई तक अभियान शुरु किया जाएगा, जो कि सितंबर अक्टूबर चक चलाया जाएगा।