Tv 24 Network: Best News Channel in India
पटना के थाने में रखा गया Raja Raghuvanshi की पत्नी सोनम को , आज मेघालय पुलिस ले जाएगी गुवाहाटी
Tuesday, 10 Jun 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: Raja Raghuvanshi हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना के फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची है। आज दोपहर में सोनम और अन्य आरोपियों को इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से कोलकाता लाया जाएगा, इसके बाद गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे कपल

इंदौर के Raja Raghuvanshi (29) और उनकी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहीं 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या करा दी है। मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर (विशाल चौहान, आनंद कुमार, और आकाश राजपूत) को किराए पर लिया गया था।

वहीं सोनम ने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया। सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया, जहां उसे और अन्य आरोपियों को फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

शिलांग में क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, मेघालय पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर 3:55 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से पटना से कोलकाता ले जाएगी, जहां से वो गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। मेघालय पुलिस को गाजीपुर कोर्ट ने सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है। इंदौर कोर्ट ने राज कुशवाहा सहित तीन अन्य आरोपियों को सात दिन की रिमांड दी है। इसी के साथ पुलिस शिलांग में क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।