Lucknow Desk: Raja Raghuvanshi हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या का प्लान तैयार किया और सुपारी देकर राजा की हत्या कराई। गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने Sonam Raghuvanshi से शुरुआती पूछताछ की। जिसमें सोनम ने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि, Sonam ने राज और उसके दोस्तों को कातिल माना पर वजह कुछ और बताई।
गहनों के लिए पति की हत्या: Sonam
मिली जानकारी के अनुसार, Sonam को हिरासत में लेने के बाद गाजीपुर पुलिस ने कुछ देर तक पूछताछ की, जिसमें उसने दावा किया कि लूटपाट के लिए राजा की हत्या की गई है। उसने राज और उसके दोस्तों पर लगे हत्या के आरोप को सही बताया। सोनम ने राज और उसके दोस्तों की ओर इशारा करते हुए गाजीपुर पुलिस से कहा, मैंने अपन पति की हत्या नहीं की। उन्होंने यानी राज और उसके दोस्तों ने गहनों के लिए उसे मार डाला।
Sonam ने ये बात दोबारा बोली और कहीं कि Raja Raghuvanshi की हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है। हालांकि, इस दौरान सोनम ने कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब नहीं दिया। उससे पूछा गया कि वह पिछले 16 दिनों से कहां थी, वह कैसे वारदात वाली जगह से निकली, वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर काशी ढाबे तक कैसे पहुंची, जोकि घटनास्थल से 1200 किलोमीटर से अधिक दूर है। किसी भी बात का उसने जवाब नहीं दिया।
फिलहाल Sonam को अब शिलॉन्ग पुलिस अपने साथ ले गई है, जहां उसका आरोपियों से आमना-सामना कराया जाएगा। जिसके बाद सोनम, राज और अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद मेघालय पुलिस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा सकती है।
कैसे खुला हत्या का राज?
गौरतलब है कि Raja Raghuvanshi और Sonam Raghuvanshi की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। शादी के बाद 20 को Sonam और Raja हनीमून के लिए मेघालय गए थे। यहां अचानक दोनों लापता हो गए। वहीं 2 जून को शिलॉन्ग के एक गहरी खाई में राजा का शव मिला। शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस रिपोर्ट से पता चला कि धारदार हथियार से राजा की हत्या की गई है। करीब 16 दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम अचानक यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। मेघालय और इंदौर की पुलिस ने शुरुआती जांच में Sonam और उसके प्रेमी राज को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। वहीं, राज के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रुपयों का लालच देकर राजा की हत्या कराया गया।
यह भी पढ़ें:- पटना के थाने में रखा गया Raja Raghuvanshi की पत्नी सोनम को , आज मेघालय पुलिस ले जाएगी गुवाहाटी