Tv 24 Network: Best News Channel in India
लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर एक युवती का मिला शव
Wednesday, 12 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow News :  बुधवार सुबह लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर महिला का शव मिलने से चारोतरफ हड़कंप मच गया। बता दें कि रायबरेली हाईवे पर बुधवार सुबह पांच बजे एक निजी प्रशिक्षण केंद्र के पास एक अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव पड़ा मिला है। वहीं बताया गया कि युवती के शव के पास रिक्शा ठेला खड़ा था। 

पुलिस के मुताबिक अज्ञात युवती के शव के पास से उसके चप्पल गायब थे। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। वहीं पुलिस ने बताया कि आस पास के लोगो के सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को तुरंत कब्जे में लेकर सीएचसी मोहनलालगंज ले कर गई। वहीं पुलिस शव की पहचान कराने की पूरी कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि महिला की हत्या हुई है। 

इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक युवती इलाके अक्सर घूमती देखी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।