Tv 24 Network: Best News Channel in India
Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की कथा सुनने के लिए उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, कई श्रद्धालु हुए बेहोश
Tuesday, 11 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

यूपी के ग्रटेर नोएडा के जैतपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा कर रहे है। बाबा के दरबार में देश के कोने-कोने से लोग आ रहे है। जिसके कारण पंडाल में भारी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है। आज पंडाल में भारी भीड़ के कारण कई श्रद्धालु बेहोश हो गए। जिसके बाद आयोजकों ने सभी को एंम्बुलेस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि 10 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ चल रहा है। बुधवार यानी आज बागेश्वर धाम का दिव्यर दरबार लगाया गया। बाबा कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं के नाम की पर्ची खोल रहे थे।  पंडाल में लिमिट से ज्यादा लोग और भारी उमस के कारण श्रद्धालुओं बेहोश हो कर गिर गए। 

दरअसल, श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालु लगातार कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं, तीसरे दिन होने वाले दिव्यर दरबार में चार लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि पंडाल इस समय खचाखच भर गए हैं। श्रद्धालुओं का आना जारी है। वहीं, आज यानी 12 जुलाई को दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने से पंडाल में उमस बढ़ गई। इससे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।