Tv 24 Network: Best News Channel in India
Raja Raghuvanshi हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पकड़ा गया सोनम का असली मददगार
Saturday, 21 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: इंदौर के Raja Raghuvanshi हत्याकांड में अब एक और गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी को मिलाकर 6 लोग गिरफ्तार हुए है। दरअसल, बीते शनिवार को शिलॉन्ग पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही ब्रोकर है, जिसने राजा हत्याकांड के एक आरोपी विशाल को किराए पर इंदौर के देवास नाका का फ्लैट दिया था। सोनम भी यहां उसके साथ ही रही। सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस ने साक्ष्य छिपाने, नष्ट करने के मामले में आरोपी बनाया है।

बता दें, प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फ्लैट के गार्ड के साथ मिलकर उस बैग को गायब किया था, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपय था। इसके साथ राजा के जेवर होने की बात कही थी। फिलहाल, अभी पुलिस ने आरोपी सोनम और राज को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस फ्लैट में सोनम रूकी थी। वह फ्लैट देवास नाका में स्थित है। सोनम यहां 25 से लेकर 27 जून तक रही है। आरोप है कि सोनम ने फ्लैट में प्रवेश के बाद अपने फोन और सिम कार्ड फेंक दी थीं। वहीं पुलिस ट्रैकिंग न कर सके। इसके अलावा पुलिस ने फ्लैट से केवल कुछ बर्तन और कपड़े बरामद किए, जबकि प्रमुख सबूत गायब दिखे है।

शिलांग पुलिस टीम ने इंदौर में सोनम के घर, उसके भाई गोविंद के ऑफिस और फैक्ट्री का दौरा भी किया है। दो घंटे से अधिक समय तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस पूछताछ में फ्लैट में बिताए गए समय और सोनम की गतिविधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई है। फिलहाल मामले में आगामी जांच जारी है, ताकि हत्या का असली मोटिव पता लगाया जा सके।

कैसे हुई Raja Raghuvanshi की हत्या?

बरसहाल, 11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौरा में रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद 21 मई 2025 को हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय दोनो पहुंचे थे। जहां 23 मई को राजा की अकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी हत्या कर देते हैं। यह हत्या सोनम करवाती है। इस पूरे मामले की मास्टरमाईंड सोनम है। हत्या के बाद सोनम आरोपियों के साथ भाग गई। वहीं सभी को लगा कि राजा और सोनम के साथ कोई अनहोनी हो गई है। फिर 2 जून को राजा का शव मिलता है। तब पता चलता है कि उसकी हत्या सोनम करवा दी है। वहीं पुलिस ने भी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है और सोनम, राज और तीनों आरोपी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।