Tv 24 Network: Best News Channel in India
अब रिश्तों को बिगाड़ने लगा टमाटर, जानिए क्या है पूरा मामला
Wednesday, 12 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

शहडोल: टमाटर का दाम सातवें आसमान पर है। अभी तक टमाटर की से घर का बजट बिगड़ रहा था लेकिन अब टमाटर का दाम रिश्तों को बिगाड़ने लगा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल का है। जहां टमाटर को लेकर एक पति-पत्नी में झगड़ा हो गया जिसके बाद पत्नी नाराज हो बेटी के साथ मायके चली गई। हुआं यूं था कि खाना बनाते समय पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया है। इस बात से पत्नी नाराज होकर मायके चली गई।

टमाटर की वजह से मायके चली गई पत्नी

आपको बता दे कि गांव में एक ढाबा है जो कि उसका पति चलाता है उस ढाबे में काम करते वक्त पत्नी के मना करने के बावजूद पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया जिससे पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। पति ने इसकी शिकायत धनपुरी थाने में किया। जिसके बाद से पुलिस दोनों के बीच समझौता करने का प्रयास कर रहा है।

पति ने थाने में बताई पूरी कहानी

दरअसल, पत्नी के जाने के बाद पति थाना पहुंचा जहां उसने अपनी पत्नी के बारे में बताया। वहीं थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि युवक थाना आया उसने बताया कि उसकी पत्नी और उसकी बेटी कहीं चली गई है। जब युवक से कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी सब्जी में टमाटर डालने से मना करने बावजूद सब्जी में टमाटर डाल दिया। इसी बात से पत्नी नाराज हो गई और छोड़ कर मायके चली गई।

महिला ने बताई वजह

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पति की शिकायत पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जब महिला से पुलिस ने संपर्क कर जानकारी ली तो उसने बताया कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है। इसी वजह से वो घर छोड़ कर बेटी के साथ बहन के घर चली गई। वहीं पति का कहना है कि उसका विवाद टमाटर के कारण हुआ था।