Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ghana : मौत पर होता हैं भोज,जश्न, डांस, वहीं रहेगें PM मोदी !
Tuesday, 01 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बुधवार यानी की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  5 देशों घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की अपनी यात्रा पर रवाना हो गए हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री सबसे पहले घाना पहुंचेंगे। घाना एक ऐसी जगह है। जहां किसी की मृत्यु पर खुशी मनाई जाती है। सेलिब्रेट किया जाता है। इसे जश्न की तरह मनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि घाना में किसी के शोक पर खुशी मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां रिवाज है कि किसी का इंतकाल होने पर उसके घर वाले फ्यूनरल पार्टी देते हैं। जिसमें लोग अच्छे कपड़े पहनते हैं। खूब नाच-गाना होता है। खाने के साथ पीने-पिलाने का भी कार्यक्रम होता है। बता दे कि इन देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे और वैश्विक मंचों पर भारत की स्थिति को और सशक्त करेंगे। वहीं आप ये जान ले कि घाना के साथ भारत के ऐतिहासिक रिश्ते हैं। पीएम मोदी ने यात्रा पर जाने से पहले कहा, 'मैं घाना के साथ निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चर्चा करूंगा।' वह घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों की लोकतांत्रिक भावना को दर्शाएगा। घाना के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और हाल ही में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं कमला परसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। भारत और इस देश के बीच 180 साल पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ते हैं। पीएम ने कहा, 'यह दौरा हमारे खास रिश्तों को और मजबूत करेगा। घाना में अंतिम संस्कार को किस कदर सेलिब्रेट किया जाता है, यह इससे समझा जा सकता है कि यहां शोक कार्यक्रम में उतना पैसा खर्च किया जाता है जितना की किसी की शादी पर होता है। कई बार तो उससे भी ज्यादा खर्च कर देते हैं। घाना में इसके लिए अंतिम संस्कार का आयोजन करने के लिए विशेष लोग भी हैं। ऐसी फ्यूनरल के लिए पार्टियों का आयोजन करते हैं।