Tv 24 Network: Best News Channel in India
Raja Raghuvanshi : राजा रघुवंशी की बहन पर दर्ज केस, क्या है असली वजह ?
Tuesday, 01 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : देशभर में कौन - सा मामला चर्चे में इससे हर कोई वाकिफ हैं। राजा हत्याकांड पूरे देश में चर्चित हैं। बता दे कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को एक माह बीत चुका है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला अब भी जांच में है। अब तक जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी। लेकिन इस बीच जो खबर सामने आई है। वो बेहद चौंकाने वाली हैं। राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी पर केस दर्ज हो गया है। जी हां सही पढ़ा है आपने। शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। बता दे कि उक्त जानकारी उन्होंने नोटिस के माध्यम से सृष्टि को भेजी हैं। इसमें लिखा है कि वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है। सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। हालांकि राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं।