Tv 24 Network: Best News Channel in India
Patna : मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, पप्पू यादव ने शेयर की तस्वीरें !
Friday, 04 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई। जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया हैं। आपको बता दे कि घटना शुक्रवार की रात की है। जहां एक बड़े कारोबारी गोपल खेमका की घर के बाहर गोली मार के हत्या कर दी गई हैं। बदमाश अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही खेमका कार से उतरे हमलावरों ने उनको गोली मार दी। वो आधी रात को अपने घर लौट रहे थे। सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी. हमलावरों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।  साल 2018 में हमलावरों ने हाजीपुर में गुंजन खेमका की जान ली थी। हाजीपुर में औद्योगिक थाना इलाके की कॉटन की गोपाल खेमका की फैक्ट्री के गेट पर ही बदमाशों ने उनके बेटे गुंजन खेमका को मारा था। इस घटना के बाद मौके पर सासंद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की। पप्पू यादव इस दौरान नाराज दिखे कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि लोकल थाना घटनास्थल से काफी करीब है। इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'बिहार में महा गुNDAराज। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए। पप्पू यादव ने आगे लिखा, 'इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती। जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को। पुलिस ने गोपाल खेमका के हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस मिला है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है। पुलिस ने गोपाल खेमका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।