Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dhirendra Krishna Shastri ने बिहार को बताया सनातन धर्म का मजबूत आधार, नेहा सिंह ने साधा निशाना
Sunday, 06 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के Dhirendra Krishna Shastri एक बार फिर बिहार में छा गए हैं। दरअसल, पटना के गांधी मैदान में ' सनातन महाकुंभ ' नाम से पहली बार ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के साधु-संत समेत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल थे। इसी बीच जगतगुरु स्वरूपानंदेन्द्र सरस्वती जी (विशाखा शारदा पीठ) भी पटना पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हैं। वहीं संभावना है कि तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा होंगे।

बिहार सनातन धर्म का मजबूत आधार: धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के Dhirendra Krishna Shastri अपने संबोधन में बिहार को सनातन धर्म का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि बिहार में वैसे ही बहार है। अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, तो पहला राज्य बिहार होगा।

उन्होंने कुछ ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश को 'गजवा-ए-हिंद' बनाना चाहती हैं, लेकिन उनका एकमात्र सपना 'भगवा-ए-हिंद' है। भारत गजवा नहीं भगवा-ए-हिंद बनेगा।

वहीं शास्त्री ने हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं को भाषा, क्षेत्रवाद या जात-पात के नाम पर बंटने नहीं देना है। हमें उन हिंदुओं से दिक्कत है जो जाति के नाम पर लड़ाते हैं। हम किसी एक पंथ के नहीं, बल्कि हर उस हिंदू के साथ हैं जो सनातन धर्म का सम्मान करता है।

नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना

बागेश्वर धाम के Dhirendra Krishna Shastri के इस बयान पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- हिंदू राष्ट्र का पहला राज्य बिहार होगा क्योंकि अभी वहाँ चुनाव हैदो साल बाद उत्तर प्रदेश होगा क्योंकि तब वहाँ चुनाव होगा। धीरेंद्र शास्त्री बिहार में अपना कामशुरू कर चुका है। आपको बेहद सावधान रहना है। बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दों पर ही होना चाहिएबस। चूकना नहीं है।

'सनातन महाकुंभ' में कार्यक्रम शामिल होंगे तीन राज्यों के सीएम

बता दें, बिहार के कई जिलों से लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु पटना पहुंच रहे हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस 'सनातन महाकुंभ' में यूपी हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।