Tv 24 Network: Best News Channel in India
दिल्ली समेत कई जगह हुई बारिश, IMD का अलर्ट !
Sunday, 06 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आज सोमवार सुबह बादल खूब बरसें। बता दे कि आज दिल्ली में खूब बारिश हुई। आसमान में अचानक बादल छा गए। सुबह पांच बजे बूंदा-बांदी शुरू हुई, लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश शुरू हो गई। देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के तराई जिलों सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है। आईएमडी के मुताबिक, 07 और 08 जुलाई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा (21 सेमी या अधिक) होने की संभावना है। वहीं, 07 से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लगातार गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 07 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।