Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में आज INDIA गठबंधन राज्य में प्रदर्शन कर रहा है। महागठबंधन के नेताओं ने 5 शहरों में ट्रेनें रोकीं। हाईवे भी चक्काजाम किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से प्रदर्शन करते हुए वीरचंद पटेल पथ और शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर तक जा रहे थे, तभी विधानसभा के पास रोक दिया गया।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने क्या कहा?
इस दौरान तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वोटर लिस्ट से दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यों का नाम काटने की तैयारी है। चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी गरीबों के वोट काटकर जीती है। महाराष्ट्र में एक करोड़ वोटर बढ़ाए गए, और जहां वोट बढ़े वहां बीजेपी की जीत हुई। राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में सारे नए वोट बीजेपी को मिले। बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देंगे।
पूरे बिहार में जारी है विरोध प्रदर्शन
चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट की जांच के विरोध में महागठबंधन आज पूरे राज्य में चक्का जाम कर रहा है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन की पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है। अररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर समेत कई शहरों में RJD के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल की पटरियों पर खड़े होकर ट्रेनें रोकी। इस प्रदर्शन में RJD, कांग्रेस, CPI, CPM, CPI-ML, VIP, पप्पू यादव, और ओवैसी की AIMIM पार्टियां शामिल है। वहीं जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी इस प्रक्रिया का विरोध किया है और इसे ‘वोट बंदी’ करार दिया है।