Tv 24 Network: Best News Channel in India
Defamation Case: राहुल गांधी फिर बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता पूर्णेश मोदी ने SC में दायर की कैविएट
Thursday, 13 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला बढ़ता जा रहा है। मानहानि की शिकायत करने वाले नेता पूर्णश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की अपील की है। बता दे कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को स्वीकार कर लिया है। पूर्णेश मोदी की शिकायत पर ही राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से सजा हुई थी। 
 

राहुल गांधी की याचिका खारिज

गौरतलब है कि सेशन कोर्ट से राहत न मिलने के बाद राहुल गांधी ने सजा के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में अपील की थी, लेकिन राहुल गांधी को यहां भी झटका लगा और याचिका खारिज कर दी गई।
जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच ने याचिका करते हुए कहा था कि राहुल गांधी बिना किसी आधार के राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। पीठ ने कहा कि निचली अदालत की सजा पर रोक लगाना नियम नहीं, बल्कि अपवाद है और ये सिर्फ दुर्लभ मामले में ही होना चाहिए। इसके बाद पीठ ने राहुल गांधी के ऊपर चल रहे 10 आपराधिक मामलों का भी जिक्र किया।

क्या है कैविएट?

एक वादी द्वारा कैविएट आवेदन यह सुनिश्चित करने के लिए दायर किया जाता है कि बिना सुने उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए। कई बार केस में प्रतिवादी को जानकारी नहीं मिल पाती है और कोर्ट मौजूद तथ्यों के आधार पर एकतरफा फैसला सुना देता है। इस स्थिति से बचने के लिए कैविएट की व्यवस्था लाई गई। इसमें प्रतिवादी पहले ही कोर्ट में अपील कर बता देता है कि उसे भी मामले में सुना जाए।

क्या है मानहानि मामला?

दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर 4 साल बाद 23 मार्च, 2023 को गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि का दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।