Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां बीजेपी का एक जिला मंत्री श्मशान घाट के पास एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो 34 सैकेंड का है। वीडियो में बीजेपी नेता लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है।
दरअसल, यह मामला बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने श्मशान में एक संदिग्ध कार खड़ी देखी, तो कुछ लोग वहां मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कार के अंदर बीजेपी के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में देखा।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता पकड़े जाने के बाद लोगों के पैर पकड़कर रहम की भीख मांग रहे हैं। उनके साथ वहां एक महिला अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाने की कोशिश कर रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि फरार बताए जा रहे है।
वीडियो की जांच की जा रही है: विकास चौहान
वहीं इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विकास चौहान का कहना है कि अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि के आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की सूचना पार्टी उच्च पदाधिकारियों को दी जा रही है। पार्टी स्तर से ही आवश्यक कार्रवाई होगी।