Lucknow Desk: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, Sonam Raghuvanshi के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के जरिए राजा रघुवंशी के परिवार को वह सब गहने वापस कर दिए हैं जो Sonam Raghuvanshi को शादी के समय मिला था। इस दौरान सोनम के भाई का कहना है कि इस पर उनका कोई हक नहीं है, ये राजा के परिवार द्वारा ही दिए गए थे, तो उन्हें ही वापस लौटा दिए।
वहीं सोनम के परिवार की ओर से राजा को जो गिफ्ट और कैश दिया गया था। उसे लेने से गोविंद ने वापस लेने से इन्कार कर दिया है। सोनम के पिता के अनुसार, हमने कन्यादान किया है, इसलिए दी हुई चीजें वापस नहीं लेंगे।
सोनम के भाई ने वापस किया शादी का गहना
मिली जानकारी के मुताबिक, Sonam Raghuvanshi शिलांग जाने से पहले सारे गहने मायके में ही रख गई थी। वह केवल मंगलसूत्र और अंगूठी को अपने साथ में ले गई थी। गोंविद घर में रखे सोनम के गहने लेकर राजेंद्र नगर थाने पहुंचा। उन्होंने पुलिस के जरिए इसे राजा के परिवार को वापस लौटाने की बात कही।
गोविंद रघुवंशी का कहना है कि वह एक बार अपनी बहन से मिलना चाहता है। राजा हत्याकांड में जब जांच पूरी हो जाएगी तब वह शिलांग जाकर Sonam Raghuvanshi से जेल में मिलेगा। अगर उसे लगता है कि सोनम निर्दोष है तो वह अपनी बहन को बचाने के लिए वकील हायर करेगा। गोविंद का कहना है कि अगर सोनम दोषी है तो उसे सजा होनी चाहिए।
शिलांग पुलिस को सोनम के पास मिले थे दो मंगलसूत्र
बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के दौरान शिलांग पुलिस को Sonam Raghuvanshi के पास से दो मंगलसूत्र मिले थे। इनमें से एक राजा के परिवार द्वारा दिया गया है। वहीं दूसरा मंगलसूत्र किसने दिया था इसका खुलासा नहीं हुआ। इस मामले में राजा के परिवार को आशंका है कि सोनम ने हत्याकांड के बाद इंदौर में आकर राज कुशवाह के साथ शादी कर ली थी। राज ने ही सोनम को दूसरा मंगलसूत्र पहनाया होगा।