Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar : BJP नेता की गोली मारकर हत्या, एक के बाद एक मारी 4 गोलियां!
Saturday, 12 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : जैसे पता हैं बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव हैं। जिसके चलते सभी पार्ट्री जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। इसी बीच बिहार से एक ऐसी खबर है। जिसने सभी को चौंका दिया है। बता दे कि बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। पटना के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बीजेपी नेता को 4 गोलियां मारीं। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।  पटना में यह गोपाल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि शूटरों ने बीजेपी नेता को करीब चार गोलियां मारीं। सुरेन्द्र केवट पुनपुन प्रखंड के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिपरा के शेखपुरा गांव में ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसानी का काम करते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं गोलियों की आवाज पर स्थानीय लोग वहां दौड़कर पहुंचे तो बीजेपी नेता को जमीन पर घायल पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और तुरंत उन्हें पटना एम्स लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना पर थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।