Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bigg Boss 18 : कशिश कपूर के घर हुई चोरी, नौकर के खिलाफ कराई FIR !
Saturday, 12 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : कशिश कपूर को आप लोग जानते होगें। वो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बता दे कि शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली कशिश कपूर के घर में चोरी हो गई है। दरअसल, मुंबई के अंबोली पुलिस ने बताया कि अंधेरी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके घर से 4.5 लाख नकद चुरा लिए और फरार हो गया। फ़िलहाल, अंबोली पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि लोकल पुलिस स्टेशन के साथ, क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी नौकरी की तलाश में जुट गई है।दरअसल एक्ट्रेस कशिश कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी शोज की वजह से, तो कभी अपनी तस्वीरों के चलते। लेकिन इस बार मामला उनके घर चोरी का है। जानकारी के मुताबिक, कशिश के घर सचिन कुमार नाम का हाउस हेल्पर पिछले पांच महीनों से काम कर रहा था। वो सुबह 11:30 बजे ड्यूटी पर आता और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तक चला जाता था। अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कशिश ने अपनी अलमारी में 7 लाख रुपये रखे थे। 9 जुलाई को उन्होंने पैसे निकालने के लिए अलमारी चेक की। तो वहां केवल 2.5 लाख ही बचे थे। बिग बॉस 18 के दौरान कशिश कपूर चर्चा में रही थीं। जब उनकी सलमान खान से बहस हो गई। हालांकि, बाद में उन्होंने होस्ट और एक्टर से माफी मांगी थी। मॉडलिंग और होस्टिंग से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, बिहार में एक ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब जीत चुकी हैं। MTV के शो “स्प्लिट्सविला 15” में हिस्सा लेने के बाद पॉपुलैरिटी मिली। फिर बिग बॉस में नजर आईं थीं।