Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar Weather : बिहार में गर्मी से परेशान लोग, कब होगी बारिश ?
Saturday, 12 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आज कल खूब बारिश हो रही हैं। लेकिन बिहार में इन दिनों खूब उमस हैं। कुछ दिन पहले खूब बारिश हुई। यहां तक की कुछ जगह बारिश हो रही है। लेकिन थोड़ी बूंदी बादी हो रही हैं। उमस और गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग ने रविवार के लिए कुछ जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। लेकिन, आकाश में अभी बारिश लाने वाला कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। लेकिन, बिहार में 15 जुलाई से मौसम का मिजाज बदलेगा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में ठनका और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया था। जो आज अब सीमित कर दी गई है, आज किसी भी इलाके के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन राज्य भर में कुछ-एक इलाकों से बारिश देखी जा सकती है। राजधानी पटना में भी आज कोई चेतावनी नहीं है। शहर के आसमान में छिटपुट बादल गुजरते नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की गुंजाइश नहीं है। कल की बूंदाबादी से तापमान में कुछ गिरावट जरूर आएगी। आज पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने वाला है।