Tv 24 Network: Best News Channel in India
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में Lucknow को मिला तीसरा स्थान
Saturday, 12 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: राजधानी लखनऊ अब देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार हो गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में लखनऊ को देश भर में तीसरा स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर लखनऊ लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर है।

लखनऊ को मिली बड़ी उपलब्धि

शनिवार को केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी किए हैं। इसमें नवाबों का शहर लखनऊ ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, नोएडा 17वें स्थान पर हैं। अगर बात करें पिछले साल की तो लखनऊ ने 44वां स्थान हासिल किया था, जो अब बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर आ गया है।

मेयर से लेकर सफाईकर्मी तक ने किया बेहतरीन काम

लखनऊ की इस उपलब्धि के पीछे लखनऊ नगर निगम के सतत प्रयास और प्रशासन की जिम्मेदारीपूर्ण से रही है। नगर निगम ने कूड़ा प्रबंधन को सुधारने के लिए घरों से कूड़ा छंटाई की व्यवस्था की। वार्ड स्तर पर नियमित सफाई, गीले-सूखे कूड़े की अलग-अलग व्यवस्था की और डिजिटल निगरानी जैसे कदमों ने पूरे शहर की तस्वीर बदल दी।

मेयर ने व्यक्तिगत निरीक्षण कर खामियों को सुधारा। हाल ही में जोन-4 में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर और जोनल इंचार्ज को फटकार भी लगाई गई थी, जिससे स्पष्ट संकेत गया कि स्वच्छता में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।