Tv 24 Network: Best News Channel in India
500 रुपये का नोट होगा बंद !, जानें Viral Message की क्या है सच्चाई ?
Sunday, 13 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो ATM से 500 रुपये के नोट डालना धीरे-धीरे बंद कर दें। मैसेज में यह भी कहा गया है कि मार्च 2026 तक ATM से 500 रुपये के नोट निकलना लगभग पूरी तरह बंद हो जाएगा।

वहीं Message में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वह 30 सितंबर 2025 तक ATM से 500 के नोट देना बंद कर दें। लक्ष्य है कि 75% बैंकों के ATM और फिर 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम से 500 के नोट बंद हो जाएं। ATM से केवल 200 और 100 के नोट ही निकलेंगे।

क्या है Message की सच्चाई?

Whatsapp Message फैलने के बाद सरकार की ओर से PIB Fact Check किया गया। जिसमें मैसेज को पूरी तरह से झूठा बताया है। PIB Fact Check ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है और 500 रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं। इसका मतलब है कि 500 रुपये के नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य हैं और उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं PIB ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसी गलत सूचनाओं से बचें। PIB Fact Check यूनिट ने लोगों से कहा है कि किसी भी खबर की सच्चाई जानने के लिए सरकारी वेबसाइट जैसी भरोसेमंद जगहों से जानकारी लें। साथ ही यह भी कहा है कि अगर आपको कोई मैसेज गलत लगे तो उसकी शिकायत करें। इससे गलत जानकारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।