Tv 24 Network: Best News Channel in India
रीलबाजों ने भगवान को किया परेशान, रील हो रही वायरल !
Monday, 14 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया आजकल लोगों की जिदंगी हो गई हैं। ऐसा लगता हैं जैसे और कुछ जीवन में बचा ही नहीं हैं। अगर इंसान खाना भी खा रहा हैं तो भी सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहा हैं। कुछ भी कर रहा है। वो अपलोड कर दे रहे हैं। यहां तक की अब भगवान को भी नहीं छोड़ जा रहा हैं। उनके साथ लोग रील बना रहे हैं। इस बीच एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा। अगर आप इंस्ट्रा पर एक्टिव हैं और रोज चलाते हैं। तो एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। तड़पाओगे, तड़पा लो' गाना हैं। जिस पर खूब रील आजकल बन रही हैं। इस गाने पर कई तरह के रील्स आप देख चुके होंगे मगर अब यह रील की बीमारी मंदिर के अंदर तक पहुंच गई है। वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की शिवलिंग के सामने खड़ी है और वो इस गाने पर लिप्सिंग और एक्ट करते हुए रील बनवा रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'जूता कहां है मेरा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करेत हुए लिखा इन लोगों को मंदिर में कोई लतिया क्यों नहीं देता। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ही बकवास है। तीसरे यूजर ने लिखा- रील एक बीमारी है। चौथे यूजर ने लिखा- पुजारी को एक डंडा रखना चाहिए, जो ऐसी हरकत करे उसे 4 डंडे मारकर भगा देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- काला नाग छोड़ दो प्रभु इसके ऊपर।