Tv 24 Network: Best News Channel in India
चांदी के नाग-नागिन से होते शुभ काम, सावन में क्या हैं महत्व ?
Tuesday, 15 Jul 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : जैसे पता हैं की सावन महीने की शुरुवात हो चुकी है। चौरों तरफ बम बम के नारे लग रहे हैं। सभी लोग मंदिर जा रहे हैं। दर्शन कर रहे हैं। व्रत रख रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच नाग - नागिन की भी पूजा की जाती हैं। लोग चांदी के नाग - नागिन भी लाते हैं। बता दे कि चांदी के नाग-नागिन से जुड़े पूजा को भी शुभ माना गया है। कहा जाता हैं कि चांदी के नाग - नागिन की पूजा करने से घर में खुशी आती हैं। बरकत होगी और धन-धान्य से घर का भंडार भी भरा रहता है। नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन घर में खुशहाली आती हैं। 
कब हैं नाग पंचमी ? 
सावन में ही शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी भी मनाई जाएगी,जो कि 29 जुलाई 2025 को पड़ेगी। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पंचमी तिथि 28 जुलाई की दोपहर 12:40 से शुरू हो जाएगी जो 29 जुलाई की दोपहर 3:15 बजे तक रहेगी। चूंकि धार्मिक मान्यता के मुताबिक, पूजा दिन में किए जाने का विधान है, ऐसे में अधिकतर जगहों पर 29 जुलाई को नाग पंचमी मनाई जाएगी। सावन में चांदी के नाग-नागिन खरीदने का प्रचलन है। साथ ही घर की नींव पूजन में भी चांदी के नाग-नागिन शामिल करने का विधान है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा घर लाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। यह वैवाहिक जीवन में भी सुख और समृद्धि लाता है। इसके अलावा, बिजनेस में भी यह उन्नति लाता है। इसके अलावा, जिनके जीवन में काल सर्प दोष चल रहा होता है, उनको भी दोष से छुटकारा मिल जाता है।