Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mehak Pari FIR News : गलत रील्स बनाना पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी !
Tuesday, 15 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो आप देखते होगे कि लोग रील्स बनाकर वायरल और फेमस होना चाहते हैं। इसमें कुछ गलत है भी नहीं मगर सवाल यह है कि आप लोगों के सामने कैसा कंटेंट परोस रहे हैं। आप अगर अश्लीलता भरा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं तो फिर यह गलत तो है ही और आप अगर गलत करेंगे तो फिर पुलिस उस पर कार्रवाई भी करेगी। ऐसा ही कुछ संभल पुलिस ने किया है और सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं। उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर महक और परी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। दोनों जिले के असमौली थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। मामला सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने का है। कंटेंट क्रिएशन के नाम पर दोनों भद्दी-भद्दी गालियां देती हैं। छोटे-छोटे कपड़े पहनकर वीडियो शूट करती हैं और सोशल मीडिया पर इसे वायरल करती हैं। पिछले दिनों संभल को लेकर दोनों का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों कंटेंट क्रिएटर पर संभल पुलिस की नजर गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही, दोनों सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के अमरोहा के दो अन्य सहयोगियों पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा था और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की। आपको बता दें कि इनपर आरोप है कि इनके वीडियो में न सिर्फ सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही थी बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले को भी बदनाम किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करके ये लोग 25 से 30 हजार रुपए तक कमा लेते थे।