Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM Rekha Gupta ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली में रहने वाली बाहरी महिलाओं को लगा झटका
Wednesday, 16 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। Delhi की CM Rekha Gupta ने गुरुवार (17 जुलाई) को नंदनगरी डिपो में एक ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान कहा कि जल्दी ही Delhi की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंक टिकट की जगह पिंक पास लाएंगे। यह पास Delhi की महिलाओं को ही दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिंक पास योजना को लागू करने के लिए निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ताकि केवल दिल्ली की महिलाएं ही इस सुविधा का लाभ ले सकें।

DTC के वित्तीय हालात को सुधारना

CM Rekha Gupta ने DTC के वित्तीय हालात को सुधारने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि DTC को 65,000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम घाटे से उबारने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा बस रूट्स को और प्रभावी बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। IIT की मदद से बस रूट्स को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि यात्रियों को कम समय में अधिक सुविधाजनक और कुशल सेवा मिल सके।

संसाधनों का सही उपयोग

जानकारी के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि योजना का दुरुपयोग रोका जा सके। इसके अलावा Delhi सरकार के संसाधनों का सही उपयोग किया जा सके। इस योजना से लाखों महिलाओं को रोजमर्रा की यात्रा में आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं को जो रोजाना बसों से सफर करती हैं।

2019 में शुरू हुई थी फ्री बस योजना

आपको बता दें, Delhi की पूर्ववर्ती आप सरकार ने अक्तूबर 2019 को महिलाओं के लिए फ्री बस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से महिलाएं बसों में फ्री में यात्रा कर रही थी। पहले महिलाओं को बस में चढ़ने के बाद फ्री में पिंक टिकट लेना होता है। पिंक टिकट लेना अनिवार्य है। अब नए नियम के आने के बाद दिल्ली के बाहर की महिलाओं को सफर के लिए पैसे देने होंगे।