Tv 24 Network: Best News Channel in India
Andre Russel: वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल ने किया टी20 इंटरनेशनल से संन्सास का ऐलान
Wednesday, 16 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

वेस्टइंण्डीज के तूफानी बल्लेबाजी आंद्रे रसल ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रसल ने इसकी जानकारी 16 जुलाई की शाम को दी। उन्होंने कहा कि "मुझे वेस्टइंडीज़ के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना भी बहुत पसंद है, जहाँ मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूँ और साथ ही कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूँ।" आगे उन्होंने कहा कि "मुझे वेस्ट इंडीज़ के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना भी बहुत पसंद है, जहाँ मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूँ और साथ ही कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूँ।" बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 श्रंखला का दूसरा मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

कैसा रहा करियर?

बात करें रसल के टी20 करियर कि तो 37 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक वेस्टइंण्डीज कि ओर से 84 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें रसल के नाम 1078  रन हैं। वहीं 61 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा रसल वह ने 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वहीं विश्वभर में खेले हुए 561 मैचों मे उन्होंने 9316 रन बनाए हैं जहां पर उनका स्ट्राइक रेट 168.31 का रहा है। साथ ही 485 विकेट भी इस ऑल राउण्डर के नाम हैं।