Tv 24 Network: Best News Channel in India
Tejashwi Yadav का PM Modi के बिहार दौरे पर तंज, मोदी आज क्या-क्या करने वाले हैं?
Thursday, 17 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले ताबड़तोड़ PM Modi बिहार दौरा कर रहे हैं। आज बिहारवासियों को PM Modi बड़ी सौगात देंगे। मोतिहारी में 7196 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने PM Modi के बिहार दौरे से पहले तीखा सियासी तंज कसा है। उन्होंने 11 बिंदुओं में PM पर हमला बोलते हुए, चीनी मिल, अपराध, जंगलराज और जुमलों जैसे मुद्दों पर कटाक्ष किया है। यह बयान मोतिहारी में PM की जनसभा से पहले सियासी माहौल को गरमा रहा है।

दरअसल, PM Modi के बिहार दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने तंज भरे अंदाज में सियासी हमला बोला। तेजस्वी ने 11 बिंदुओं के जरिए PM के दौरे पर कटाक्ष किया है। जो सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज बिहार आकर निम्न काम करेंगे।

  1. PM सावन में मटन पार्टी करने वाले नेताओं को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित करेंगे और अपने प्रवचनों के दोहरेपन का प्रदर्शन करेंगे।
  2. मोतिहारी और चनपटिया की बंद चीनी मिलों को खोलने का 11 साल पुराना वादा पूरा न होने पर प्रायश्चित करेंगे और इसका दोष सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य पर डालेंगे।
  3. बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पांच दशक पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराएंगे।
  4. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे।
  5. जुमलों की ऐसी बारिश करेंगे कि इंद्रदेव भी शरमाएंगे।
  6. अन्य राज्यों की तरह बिहार को जुबानी नंबर-1 बनाएंगे और नवंबर तक काल्पनिक डरावनी बातें करेंगे।
  7. नीतीश कुमार के NDA मुख्यमंत्री बने रहने की घोषणा नहीं करेंगे।
  8. जिले के स्कूलों को दो दिन बंद करवाकर 'पॉलिटिकल साइंस' की पढ़ाई करवाएंगे।
  9. बिहार जैसे गरीब राज्य में रैली पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर चंद घंटों में दिल्ली लौट जाएंगे।
  10. टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे घिसी-पिटी घोषणाएं पढ़ेंगे।
  11. 'जंगलराज', 'विपक्ष', 'लालू प्रसाद', 'RJD', और 'मुसलमान' जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें:- बिहार और बंगाल के दौरे पर PM मोदी, देने जा रहे करोड़ों की सौगात