Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar चुनाव से पहले सड़कों पर लगा ‘का बा’ के पोस्टर, Lalan Singh के मटन भोज पर RJD ने किया अटैक
Thursday, 17 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। एक तरफ जहां राज्य में राजनीति बयानबाजी भी तेज है, तो वहीं मटन पार्टी को लेकर पक्ष और विपक्ष में वार छिड़ा हुआ है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पटना की सड़कों पर सरकार विरोधी पोस्टर देखे गए है। पोस्टर में एक बार फिर नीतीश सरकार से तीखा सवाल पूछा गया कि "बिहार में का बा?" पोस्टर के जरिए आरजेडी ने बिहार में बढ़ते अपराध और जदयू सांसद ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर सरकार और जेडीयू पर डबल अटैक किया है।

पोस्टर में क्या लिखा है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में लिखा गया, "बिहार में का बा? अपराधियों का राज बा। फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा।" यह हमला सीधे तौर पर गुरुवार को पारस अस्पताल में हुई फायरिंग की घटना को लेकर किया गया है। पोस्टर में पारस अस्पताल के सीसीटीवी के उस फुटेज को लगाया गया है, जिसमें पांच बदमाश पिस्टल के साथ 209 नंबर वार्ड में दाखिल हो रहे हैं।

वहीं पोस्टर में अस्पताल की तस्वीर के साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मटन भोज की तस्वीर भी लगाई गई है। उस पर लिखा है, सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा। बता दें, यह पोस्टर RJD नेता सनत कुशवाहा ने लगवाया है, जो कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं।

ललन सिंह ने लोगों को दिया था मटन भोज का न्योता

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेडीयू के कार्यक्रम में ललन सिंह ने लोगों को मटन भोज का न्योता दिया था। जिस पर विपक्ष ने इसे लेकर जमकर हमला बोला। RJD ने पोस्टर के जरिए सत्ता पक्ष को घेरा है और सवाल उठाया है कि जब राज्य में अपराध बेलगाम हो रहे हैं, तो सत्ता पक्ष त्योहार के नाम पर दावतों में व्यस्त क्यों है?