Tv 24 Network: Best News Channel in India
Saiyara Collection: सैंयारा ने किए 100 करोड़ पार, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर पीछे छूटे!
Tuesday, 22 Jul 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

पिछले फ्राइडे यानि 18 जुलाई को रीलीज हुई फिल्म सैंयारा की ही पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा चल रही है। थियेटर से लेकर इंस्टाग्राम की रील तक हर तरफ सैंयारा का ही खुमार लोगों पर छाया हुआ है। और यही कारण है कि फिल्म की कमाई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। और आलम ये रहा है कि पिछले 4 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है और इसके साथ ही फिल्म के हीरो अहान पाण्डे और हिरोइन अनीत पड्डा ने मिलकर इस साल जय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान और सनी दियोल जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। खैर आपको फिल्म की कमाई से रुबरू कराएं और सभी दिग्गजों से अहान पाण्डे का कम्पैरिजन करें उससे पहले आपको बता दें कि सैंयारा का टोटल बजट 60 करोड़ का था। जिसे फिल्म सिर्फ पहले तीन दिनों में निकाल लिया था।

किसने की कितनी कमाई?

तो अब दोबारा कमाई पर आएं और अगर इस साल रीलीज हुई फिल्म की चौथे दिन तक की कमाई देखें तो उनसे आगे सिर्फ विक्की कौशल की छावा है। बाकि सभी फिल्मों कि बात करें तो अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ही 100 करोड़ के मार्क तक पहुंच कर सैंयारा के आस-पास रही है। नहीं तो बाकि सभी फिल्मों में तो बहुत बड़ा अंतर नजर आ रहा है। खैर सभी फिल्मों कि 2025 में पहले 4 दिनों की कमाई देंखे तो पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा आती है। जिसने दुनियाभर में टोटल 140.50 का कारोबर किया था। तो वहीं दूसरे नंबर पर अब अहान पाण्डे की सैंयारा है। जिसने महज शुरुवाती 4 दिनों में ही 105.75 कारोबार कर लिया है और अभी भी लोगों पर फिल्म का खुमार बरकारार है। इसके बाद तीसरे नंबर आती है अक्षय कुमार की हाउसफुल जिसने 100 करोड़ कमाए थे। वहीं इसके अलावा सलमान खान की सिकंदर ने 84.25 करोड़, अजय देवगन की रेड 2 ने 71.25 करोड़ इसके बाद साल नंबर आता है अक्षय कुमार की ही स्काई फोर्स का साल की शुरुवात में 26 जनवरी के मौके पर रीलीज हुई फिल्म ने 69.25 करोड़ की कमाई की थी। तो मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान को भी अहान पाण्डे ने पीछे ही छोड़ दिया। आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म ने 66.25 करोड़ कमाए। इसके अलावा सनी दियोल की जाट और राजकुमार राव की भूल चुक माफ पहले 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे। जाट ने जहां 40 करोड़ कमाए वहीं राजकुमार राव कि भूल चूक माफ महज 32 करोड़ पर रह गई।

IMDB ने दी शानदार रेटिंग

तो ये साफ तौर पर देख सकते हैं आप इन सात फिल्मों का कलेक्शन देखें, तो सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म 4 दिनों बाद 100 करोड़ तक पहुंच पाई थी. पर हाउसफुल 5’ के 100 करोड़ भी अहान पाण्डे से कम रहे। क्योंकि अहान पांडे की सैंयारा ने 105 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन सभी फिल्मों में दो खान, एक कुमार और सनी देओल की भी पिक्चर है। पर इस नए एक्टर ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार लीअब अंत में अगर फिल्म कि बात करें तो फिल्म एक लव स्टोरी ड्रामा है। जिसे कपल्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दं कि IMDB ने भी फिल्म को 8.1 KR शानदार रेटिंग दी है। इसके अलावा दर्शक इसे अशिकी 2 और शिद्दत जैसी फिल्मों से कम्पेयर कर रहे हैं।