स्पोर्टस डेस्क लखनऊ: टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे श्रंखला में पहला मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में इंग्लैण्ड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद अब भारतीय टीम को आज सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में करो या मरो मुकाबले के लिए उतरना पड़ेगा। जहां पर उसका इरादा पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद इस मुकाबले में कमबैक करने के साथ जीत दर्ज करने का होगा। हालांकि पिछले मुकाबले में फॉर्म में नजर आई इंग्लैण्ड की ओपनिंग जोड़ी के सामने भारतीय टीम को मेहनत करनी पड़ सकती है।
बारिश के आसार
भारतीय टीम को इस तीसरे टी20 में पिछले मुकाबले की तरह ही बारिश से सावधान होकर उतरना होगा। क्योंकि यहां चेस्टर ले स्ट्रीट में भी लॉर्डस में खेले गए पिछले मुकाबले की ही तरह मौसम रहने की संभावना है। बता दें कि आंधी और बारिश की चेतावनी कल मैच से एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर करना चाहेंगी फॉर्म में वापसी
भारतीय टीम के लिए ये दौरा अब तक शानदार रहा है जहां पर भारत ने अब तक दौरे में खेले गए 7 में सो 4 मुकाबले जीते हैं। जिसमें पहली बार इंग्लैण्ड की सरज़मी पर टी20 सीरीज जीतना भी रहा है। पर इन सबके बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। जहां पर पूरी श्रंखला में उनका स्कोर 1, 23, 26, 15, 17 और 7 रहा है। बता दें कि इस पूरे साल में उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
स्कॉवाड:
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, राधा यादव
इंग्लैंड महिला टीम: एमी जोन्स (डब्ल्यू), टैमी ब्यूमोंट, नेट साइवर-ब्रंट (सी), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, माइया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस