Lucknow Desk : सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला में प्रेमिका के चाकू से गले में वार करके हत्या किए जाने के मामले में कोतवाली सदर पुलिस ने 25 हजार रुपये के फरार इनामिया अभियुक्त दिलीप पुत्र सुरेश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बंधुखेड़ा थाना अचलगंज को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत नादाखेड़ा के पास संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान आता देख पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तभी दिलीप बाइक से भागने के दौरान गिर गया तथा पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में दिलीप उपरोक्त के बांए पैर में गोली लगी है। पुलिस द्वारा दलीप उपरोक्त को हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल भेजा है।। अभियुक्त के कब्जे से एक बाइक व एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।