Tv 24 Network: Best News Channel in India
Box Office पर नहीं थम रहा Saiyaara का तूफान, 6 दिन में 150 करोड़ पार
Wednesday, 23 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म Saiyaara की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 6 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी जबरदस्त कमाई से ये फिल्म कई बड़े-बड़े सुपरस्टार के फिल्मों को टक्कर दे रही है।

बता दें, वीकडे में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की दीवानगी हर जगह देखने को मिल रहा है। फिल्म Saiyaara ने सिर्फ 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। वहीं अब 6वें दिन यानी बुधवार को भी 21 करोड़ रुपये की कमाई करके फिल्म कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल चुकी हैं।

150 करोड़ पार हुई Saiyaara

बरहाल, फिल्म Saiyaara अपने रिलीज के 6वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। इस तरह वीकडेज में भी फिल्म का क्रेज देखने को मिला है। इसे देखने के लिए हर रोज इसकी दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 22 करोड़ कमाए थे। वहीं पहले रविवार को फिल्म ने 35.75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब फिल्म ने 6 दिन में टोटल 153 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अब तक की Saiyaara की कमाई

पहला दिन- 22 करोड़

दूसरा दिन- 26.35 करोड़

तीसरा दिन- 36.25 करोड़

चौथा दिन- 24.25 करोड़

पांचवा दिन- 25 करोड़

छठे दिन- 21 करोड़

नेट कलेक्शन- 153 करोड़