Tv 24 Network: Best News Channel in India
Tejashwi Yadav ने सीएम नीतीश के मंत्री को कह दिया बंदर, मचा बवाल
Wednesday, 23 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में भारी बवाल देखने को मिला। सदन में एसआईआर का मुद्दा भी जमकर उठाया गया। विपक्ष के तमाम आरोपों के बाद सत्ता पक्ष की ओर से एसआईआर को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही थी। वहीं मंत्री विजय चौधरी के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी बात रखी। उपमुख्यमंत्री के बातों के बीच में ही नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav खड़े हो गए और उन्होंने ऐसी बात कह दी जिससे सदन में बवाल मच गया।

सदन में सम्राट चौधरी के बातों के बीच में खड़े होकर Tejashwi Yadav ने कहने लगे कि झूठ बोलो जितना मन करे उतना झूठ बोलो... Tejashwi Yadav को बोलते हुए देख सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री अशोक चौधरी खड़े होकर तेजस्वी की बातों का जवाब देने लगे। तेजस्वी ने कहा कि आरे बैठिए...बैठ जाइए...इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई। वहीं तभी तेजस्वी ने कहा कि अरे बैठिए काहे बंदर के जैसे कूदने लगते हैं...।

वहीं इस मामले पर सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए Tejashwi Yadav ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में कुछ ऐसे मंत्री हैं, जो उछल-उछल कर सिर्फ अपना चेहरा चमकाते हैं। उनके पास न कोई काम है, न कोई जिम्मेदारी। न तीन में हैं न तेरह में, बस  बंदर की तरह उछलना ही जिनका काम है।

बरहाल, Tejashwi Yadav के इस बायन के बाद सदन में भारी बवाल देखने को मिला। सत्ता पक्ष की ओर से सभी मंत्री उठकर Tejashwi Yadav के बातों का विरोध करने लगे।