Tv 24 Network: Best News Channel in India
Nitish kumar : पत्रकारों को लेकर नीतीश का बड़ा ऐलान, कर दी बड़ी घोषणा
Saturday, 26 Jul 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच नीतीश कुमार लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। अब उन्होने बिहार के पात्र पत्रकारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने बिहार के पात्र पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब पात्र पत्रकारों को पेंशन के रूप में 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही उनकी मृत्यु के उपरांत आश्रितों को मिलने वाली पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रूपये की जगह 15 हजार रूपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनभर प्रतिमाह 3 हजार रूपये की जगह 10 हजार रूपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नीतीश कुमार इससे पहले भी कई ऐलान कर चुके हैं। सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना की राशि को बढ़ाया गया. बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हर महीने मिलने वाली पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया। इसके अलावा 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की भी घोषणा की गई है।