Lucknow Desk : आज अचनाक भूकंप ने दस्तक दी हैं। हल्के - हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बता दे कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। जानकारी के अनुसार इस भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मापा गया। जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था।