Tv 24 Network: Best News Channel in India
बीजेपी में शामिल होगें तेज प्रताप, PM नरेंद्र मोदी ने दिया ऑफर ?
Friday, 25 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं और चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।  इस बीच नीतीश कुमार लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल  प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में तेज प्रताप ने एक ग्राफिक तस्वीर शेयर करते हुए BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने दिखाया है कि कैसे पीएम मोदी सपने में उन्हें BJP में शामिल होने का ऑफर देते हैं, जिसे तेज प्रताप ठुकरा देते हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है। दरअसल लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। इसके बाद से ही तेज प्रताप के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। तेज प्रताप खुद कभी नई पार्टी बनाने की बात करते हैं, तो कभी RJD से ही चुनाव लड़ने की बात करते हैं। इन सबके बीच तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने BJP पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ग्राफिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं, जो सपने में भी विचार नहीं बेचते। इस तस्वीर के जरिए तेज प्रताप ने अपने की बात को बताने का प्रयास किया है। ग्रॉफिक्स तस्वीर के जरिए बताया गया कि तेज प्रताप यादव के सपने में पीएम मोदी आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हैं। वहीं तेज प्रताप सपने में भी पीएम मोदी को ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद पीएम मोदी से उनकी पार्टी के साथ जुड़ने की बात कहते हैं। हालांकि, तकनीकि रूप से तेज प्रताप यादव की अभी कोई पार्टी नहीं है। राजद से वह 6 साल के लिए निष्कासित किए जा चुके हैं।तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और बिहार में सियासी हलचल फिर से तेज हो चली है। चुनाव में भले ही अभी कुछ महीनों का समय बाकी है। इससे पहले ही तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और राजद टिकट नहीं देगा तो निर्दलीय लड़ेंगे। हालांकि तेज प्रताप को लेकर कई तरह की अटकलें भी राजनीतिक गलियारों में चलती रहती हैं। कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे अपनी नई पार्टी बना सकते हैं तो कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे किसी राजनीतिक दल का सहारा ले सकते हैं। जबकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जल्द ही आरजेडी में तेजप्रताप की वापसी होगी.इससे पहले तेज प्रताप 2020 में हसनपुर सीट से और 2015 में महुआ सीट से विधायक चुनकर आए थे. लगभग 10 साल बाद अपनी पुरानी सीट पर वापसी की घोषणा की है।