Tv 24 Network: Best News Channel in India
चिराग ने नीतीश सरकार को घेरा, Elelction से पहले होगा Bihar में खेला!
Saturday, 26 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार में चुनाव नजदीक है जिसके चलते राजनीति तेज हो गई हैं। सभी पार्टिया पूरी ताकत लगाने में जुटी हैं। इसी बीच अब लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान देकर राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर हमला बोला हैं।  उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गया है। अब पासवान के इसी बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। हर तरफ से रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए हैं। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, दुखी व्यक्ति ज्यादा काम नहीं कर पाता है। चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मुद्दे उठाने चाहिए, मीडिया में नहीं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, इसको मैं डबल स्पीक का उदाहरण मानता हूं। उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा, आप तो पीएम मोदी, अमित शाह के काफी करीबी है। एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम बंगाल जा रही है, तो बिहार क्यों नहीं जा रही? मनोज झा ने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप इस्तीफा दे दें लेकिन आप भी फैक्ट फाइंडिंग टीम मांगें। क्योंकि जब मैं आपसे अभी बात कर रहा हूं हो सकता है बिहार में कहीं गोली चली हो, किसी की मौत हो गई हो। इसका कौन जिम्मेदार है, आप कहते हैं प्रशासन, प्रशासन क्या होता है भाई. शासन में कौन है? प्रशासन कहकर ढकने की कोशिश मत कीजिए। खुलकर बिहार में फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग कीजिए. चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्होंने कहा, तेजस्वी ने इस पर सीधे कहा कि मीडिया में दिए इन सब बयानों का कोई मायने नहीं है। आप मामूली आदमी नहीं है न । आप केंद्रीय मंत्री मंडल में है। आप फैक्ट फाइंडिंग टीम मांगे।

साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव

आपको बता दें की बिहार में 243 सीटों पर इसी साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है और उसके पहले राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। हाल में हुए हत्याओं और अपराध के नए मामलों की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष में बैठे आरजेडी और कांग्रेस ले नेता तो हमला बोल ही रहे हैं लेकिन अब एनडीए के साथी चिराग पासवान ने भी नितीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और ये पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान नितीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं बल्कि इससे पहले भी कई बार चिराग ने नितीश को घेरने का काम किया है आपको याद होगा 2020 के विधान सभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ऐलान किया था कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। चुनाव के बाद उनके सभी विधायक बीजेपी को मजबूत करेंगे अब और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है हालाँकि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से एनडीए के अंदर की राजनीति काफी बदल गई है बिहार में अब बीजेपी के नेता अपने दम पर सरकार बनाने या फिर बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनाने का ख्वाब देखने लगे हैं। लेकिन बिहार में जातिगत समीकरण और वोट बैंक का खेल कुछ ऐसा है कि बीजेपी की मजबूरी है कि वह जेडीयू के साथ बनी रहे क्योंकि वह किसी भी कीमत पर नहीं चाहेगी कि जेडीयू और लालू प्रसाद की पार्टी का दोबारा गठबंधन हो। इसका खामियाजा वह 2015 के विधानसभा चुनाव में भुगत चुकी है इसलिए बीजेपी के नेता इस पुरे मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा..
कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा, मैं मानता हूं कि मैं समझता हूं कि चिराग पासवान को जो अब एहसास हुआ है जिन चीजों को आज तक हम लोगों ने लगातार कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर जो है वो डिसऑर्डर हो गया है, उन चीजों का अब उनको भी एहसास हो गया है। हम लोगों ने लगातार इन बातों को रखा है। उन्होंने आगे कहा, मैं तो यह भी कहना चाहता हूं कि चिराग पासवान जी इस को भी एहसास कर लें कि जो SIR हुआ है उसमें भी कई गलतियां हैं। बिहार के लोगों के साथ नाइंसाफी है। चिराग पासवान को देर से सही, एहसास तो हुआ.. बिहार में बढ़ते क्राइम के मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा था कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है। इस घटना की निंदा जरूरी है, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इस पर बात करना जरूरी है। अपराधों का एक सिलसिला जारी है. अगर यह ऐसे ही चलता रहा, तो हालात भयावह हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं। लोग परेशान हो चुके हैं।