Tv 24 Network: Best News Channel in India
पहलगाम के मुद्दे पर संसद में बवाल, अखिलेश ने पूछे सवाल
Monday, 28 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है। आज संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है। अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सदन को संबोधित किया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। वहीं अखिलेश यादव ने भी कई सवाल खडे़ किए। चर्चा में शामिल होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया की साहसी फौजों में भारतीय सेना की गिनती होती है। सेना के अदम्य ताकत पर हमें गर्व है. सेना ने जब अपना ऑपरेशन शुरू किया तो उसने न सिर्फ पाकिस्तानी ठिकानों पर निशाना साधा, तबाह कर दिया. साथ ही उसके एयरवेज तक पहुंच गई। उन्होंने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान को पाठ पढ़ा सकते थे।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए, सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? पहलगाम में कोई बचाने वाला क्यों नहीं था? जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी। आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उधर, हमारी इंटेग्रिटी को चुनौती दी जा रही है। देश की विदेश नीति पूरी तरह से फेल है। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम की घटना में किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया है। ये हमारी विदेश नीति का संकट काल है। हमारे पड़ोसी देश या तो अतिक्रमण कर रहे हैं या हमारे साथ नहीं खड़े हैं।